गुरुग्राम की साइबर सिटी में अमर उजाला का वैचारिक संवाद कार्यक्रम हो रहा है, जिसमें देश के मशहूर व्यक्तित्व, नीति निर्धारक, विचारक और विशेषज्ञ एकत्रित हुए हैं। इस कार्यक्रम में खेल, फिल्म और राजनीति के प्रमुख चेहरों ने भाग लिया, जिसमें पूर्व भारतीय क्रिकेटर और ‘मुल्तान के सुल्तान’ के नाम से प्रसिद्ध वीरेंद्र सहवाग भी शामिल हैं, जिन्होंने क्रिकेट की दिलचस्प कहानियों पर चर्चा की।
विस्तार
गुरुग्राम की साइबर सिटी में चल रहे अमर उजाला के वैचारिक संवाद कार्यक्रम में देश की प्रतिष्ठित शख्सियतें, नीति निर्माता, विचारक और विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं, जिससे उनके विचार जानने का और उनसे सीधा संवाद करने का मौका मिल रहा है। इस कार्यक्रम में खेल, फिल्म और राजनीति की प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया, जिनमें पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, जिन्हें ‘मुल्तान के सुल्तान’ के नाम से जाना जाता है, भी शामिल हुए और क्रिकेट की दिलचस्प घटनाओं पर बातचीत की।
गुरुग्राम की साइबर सिटी में चल रहे अमर उजाला के वैचारिक संवाद कार्यक्रम में देश की प्रतिष्ठित शख्सियतें, नीति निर्माता, विचारक और विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं, जिससे उनके विचार जानने का और उनसे सीधा संवाद करने का मौका मिल रहा है। इस कार्यक्रम में खेल, फिल्म और राजनीति की प्रमुख हस्तियों ने भाग लिया, जिनमें पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, जिन्हें ‘मुल्तान के सुल्तान’ के नाम से जाना जाता है, भी शामिल हुए और क्रिकेट की दिलचस्प घटनाओं पर बातचीत की।
अमर उजाला के आयोजन में वीरेंद्र सहवाग ने मेधावी छात्रों को स्कूटी और लैपटॉप देकर सम्मानित किया। पहले लखनऊ के आदित्य सिंह को लैपटॉप दिया गया, इसके बाद लखनऊ के वीरभद्र वर्मा और देवव्रत को भी लैपटॉप मिले। इस समारोह में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच लखनऊ के सलिल वर्मा और 11वीं कक्षा के झांसी के अजय यादव को भी लैपटॉप प्रदान किया गया।
छात्रों के अमर उजाला के प्रति उत्साह को देखते हुए अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2024 तक बढ़ा दी गई है। पहले यह तिथि 30 अगस्त थी। इस वर्ष छात्रवृत्ति परीक्षा में नौवीं और दसवीं कक्षा के प्रादेशिक बोर्ड विद्यालयों के 23 विद्यार्थियों को 50-50 हजार रुपये और 11वीं तथा 12वीं कक्षा के 23 विद्यार्थियों को 75-75 हजार रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी।