कोयला घोटाले से जुड़े जेल में बंद निलंबित आईएएस अधिकारी समीर विश्वनोई और व्यापारी सूर्यकांत तिवारी की जमानत याचिकाओं पर शनिवार को विशेष कोर्ट में सुनवाई होगी। पहले, समीर विश्वनोई, सूर्यकांत तिवारी और अन्य आरोपियों की जमानत याचिकाएं ईडी के विशेष न्यायाधीश द्वारा खारिज की जा चुकी हैं।
कोयला घोटाले में जेल में बंद आरोपियों की जमानत पर आज निर्णय आएगा। प्रतीकात्मक चित्र।
रायपुर। कोयला घोटाले में गिरफ्तार निलंबित आईएएस समीर बिश्वनोई और व्यापारी सूर्यकांत तिवारी की जमानत पर शनिवार को विशेष अदालत में सुनवाई होगी। इससे पहले ईडी के विशेष न्यायाधीश ने समीर विश्वनोई, सूर्यकांत तिवारी और अन्य आरोपितों की जमानत याचिकाएं रद्द कर दी थीं।
शराब घोटाले के आरोपित अनिल टूटेजा ने कोर्ट में आवेदन प्रस्तुत कर जांच एजेंसी द्वारा की जा रही पूछताछ का सीसीटीवी फुटेज देने की मांग की है, जिस पर सुनवाई नियत की गई है। वहीं, कस्टम मिलिंग घोटाले में शामिल मार्कफेड के पूर्व एमडी मनोज सोनी की जमानत याचिका पर भी आज फैसला होगा।
कोयला घोटाले में शामिल उपाध्याय और दरियो के न्यायिक रिमांड की अवधि बढ़ा दी गई।
कोयला घोटाले में जेल में बंद मनीष उपाध्याय का न्यायिक रिमांड शुक्रवार को समाप्त हो गया और उन्हें एसीबी की विशेष कोर्ट में पेश किया गया। न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद उनके रिमांड को 12 सितंबर तक बढ़ा दिया।