![](https://dabangrajdhani.in/wp-content/uploads/2024/08/26_08_2024-bijapur_pregnant_woman-1024x576.webp)
बीजापुर . बीजापुर के ग्रामीण इलाकों में बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण लोगों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। विशेषकर नदी पार गांवों की स्थिति बहुत ही दयनीय है। सोमवार सुबह लगभग 10 बजे गंगालूर तहसील के कमकानार गांव की एक गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा से जूझ रही थी। परेशान परिवार ने बचाव दल से मदद मांगी, लेकिन आवश्यक सुविधाएं न मिलने के कारण ग्रामीणों ने महिला को चारपाई पर लिटाकर नदी पार कराया।बेरूदी नदी उफान पर थी, जो कमकानार और रेड्डी के बीच बहती है। बारिश के कारण नदी का जलस्तर बहुत बढ़ गया था। इस स्थिति में, गर्भवती महिला रैनू माडवी को जल्द से जल्द नजदीकी अस्पताल पहुंचाना था, लेकिन सुविधाओं की कमी के चलते ग्रामीणों ने अपनी जान को खतरे में डालकर महिला को नदी पार कराया। बचाव दल के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने चारपाई पर लिटाकर महिला को नदी पार करा दिया था।