इस राज्य मे होमस्टे नीति से बढ़ेगा पर्यटन, तीन ग्राम पंचायतों के नाम में बदलाव
रायपुर :- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Vishnu Deo Sai) की अध्यक्षता में हुई छत्तीसगढ़ कैबिनेट की अहम बैठक में वर्ष 2025 के स्थानांतरण नीति (Transfer Policy) को हरी झंडी मिल गई। अब राज्य और जिला स्तर पर तबादले की प्रक्रिया 6 जून से शुरू होकर 25 जून तक चलेगी।
जिला स्तर पर तबादले प्रभारी मंत्री के माध्यम से होंगे, जबकि राज्य स्तर पर विभागीय मंत्री की मंजूरी जरूरी होगी। तबादले के लिए न्यूनतम दो वर्ष की सेवा अनिवार्य की गई है। गंभीर बीमारी, दिव्यांगता और रिटायरमेंट से पहले के एक साल में विशेष रियायत मिलेगी।
अनुसूचित क्षेत्रों और रिक्त पदों को प्राथमिकता
अनुसूचित क्षेत्रों से स्थानांतरण के लिए एवजीदार (Substitute Employee) अनिवार्य रहेगा। सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर (Sukma, Bijapur, Narayanpur) जैसे जिलों के खाली पदों को भरने पर विशेष जोर दिया जाएगा।
तृतीय श्रेणी में अधिकतम 10% और चतुर्थ श्रेणी में अधिकतम 15% तबादले की अनुमति दी जाएगी। परीविक्षाधीन कर्मचारी (Probationary Employees) का स्थानांतरण नहीं किया जाएगा।
ई-ऑफिस और पारदर्शिता की पहल
राज्य स्तर पर सभी तबादले आदेश ई-ऑफिस (eOffice) के माध्यम से जारी होंगे। आदेश की प्रति उसी दिन सामान्य प्रशासन विभाग को ईमेल की जाएगी। 25 जून के बाद कोई भी तबादला नहीं होगा, सिर्फ आवश्यक स्थिति में विशेष अनुमति से किया जा सकेगा।
दामाखेड़ा बना ‘कबीर धर्मनगर’
कैबिनेट ने बलौदाबाजार (Balodabazar) जिले के दामाखेड़ा (Damakheda) गांव का नाम बदलकर अब कबीर धर्मनगर (Kabir Dharmnagar) कर दिया है। यह फैसला मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप लिया गया है, जो उन्होंने फरवरी 2024 के माघी मेले (Maghi Mela) में की थी।
दो और ग्राम पंचायतों के नाम में बदलाव
कवर्धा (Kawardha) जिले के गदहाभाठा का नाम अब सोनपुर (Sonpur) और चण्डालपुर का नाम चन्दनपुर (Chandanpur) कर दिया गया है।
नवा रायपुर में कलाग्राम और तीरंदाजी अकादमी
कैबिनेट ने नवा रायपुर (Nava Raipur) में कलाकारों और कारीगरों के लिए कलाग्राम (Kala Gram) स्थापित करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही राष्ट्रीय तीरंदाजी अकादमी (National Archery Academy) के लिए 13.47 एकड़ जमीन खेल विभाग को मुफ्त दी गई है।
किफायती जन आवास और होमस्टे नीति को भी मंजूरी
छत्तीसगढ़ सरकार ने किफायती जन आवास नियम 2025 (Affordable Housing Rules) को मंजूरी दी है जिससे शहरी गरीबों को उचित दर में प्लॉट मिल सकें। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ होमस्टे नीति 2025-30 (Homestay Policy) को भी मंजूरी दी गई है जिससे ग्रामीण पर्यटन और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा।
युवा रत्न सम्मान योजना की शुरुआत
अब छत्तीसगढ़ में युवा रत्न सम्मान (Yuva Ratna Samman) योजना शुरू की जाएगी। इसमें 15 से 29 वर्ष के युवाओं और संस्थाओं को सम्मानित किया जाएगा। हर वर्ष एक युवा और एक संस्था को 2.5 लाख और 5 लाख तक का पुरस्कार मिलेगा।
प्रशिक्षकों की भर्ती नियमों में छूट
खेल विभाग (Sports Department) में कोच भर्ती के लिए अब एक साल तक पटियाला स्पोर्ट्स डिप्लोमा (Patiala Sports Diploma) की अनिवार्यता को शिथिल किया गया है।