नई दिल्ली. असम के तिनसुकिया में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एक एटीएम कई दिनों से खराब पड़ा था। आसपास के लोग इंतजार कर रहे थे कि एटीएम ठीक हो, तो वे पैसे निकालें। लेकिन जब एटीएम मशीन ठीक करने के लिए इंजीनियर पहुंचे और दरवाजा खोला, तो उनकी आंखें खुली की खुली रह गईं। एटीएम में रखे सभी नोटों को चूहों ने कुतर दिया था।
जीबीएस ने 19 मई को मशीन में 20 लाख रुपये डाले थे। उनका कहना है कि 20 मई को एटीएम बंद हो गया और करीब एक महीने बाद मशीन की मरम्मत के लिए मैकेनिक आए। चूहों ने एटीएम में रखे 12 लाख रुपये से ज्यादा कीमत के 500 और 2000 रुपये के नोट नष्ट कर दिए थे। आपको बता दें कि असम (Assam News) में ग्लोबल बिजनेस सॉल्यूशन नाम की कंपनी एटीएम के रख-रखाव और जमा करने का काम करती है। कंपनी ने 19 मई को 2 लाख रुपये जमा किए थे और उसके एक दिन बाद ही मशीन खराब हो गई। गनीमत रही कि करीब 17 लाख रुपये नष्ट होने से बच गए।