तिरुपत्तूर:- तमिलनाडु के तिरुपत्तूर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसमें प्रेमी की आत्महत्या से आहत एक गर्भवती छात्रा ने भी खुदकुशी कर ली. इस दुखद घटनाक्रम में छात्रा के गर्भ में पल रहे आठ महीने के शिशु की भी मृत्यु हो गई, जिससे पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है.
प्रेम और गर्भवती होने के बाद बढ़ा तनाव
मृतका का प्रेमी पेरियांगुप्पम गांव का निवासी और बेंगलुरु के एक नर्सिंग कॉलेज का छात्र था. दोनों एक ही कॉलेज में पढ़ते थे दोनों का प्रेम संबंध था. यह रिश्ता इतना गहरा हो गया कि मृतका आठ महीने की गर्भवती हो गई. जब कॉलेज प्रशासन को इसका पता चला, तो उन्होंने छात्रा के माता-पिता को बुलाने को कहा, जिससे दोनों युवा तनाव में आ गए.
प्रेमी ने की आत्महत्या
प्रेमी, मानसिक दबाव में आकर अपने गांव लौट गया और अगले ही दिन उसने पेरियांगुप्पम इलाके में रेलवे ट्रैक पर कूदकर आत्महत्या कर ली. उसने आत्महत्या से पहले अपना मोबाइल फोन और अन्य सामान घर पर ही छोड़ दिया था.
प्रेमी की मौत की खबर से छात्रा भी टूटी
प्रेमी की मौत की खबर मिलते ही वह पूरी तरह टूट गई और वनियामबाड़ी के पास रेलवे ट्रैक पर जाकर उसने भी आत्महत्या कर ली. इस दुखद फैसले में उसके गर्भस्थ आठ महीने के शिशु की भी जान चली गई. एक साथ तीन जिंदगियां समाप्ति हो गई.
पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच जारी
स्थानीय लोगों की सूचना पर जोलारपेट्टई रेलवे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.