रायपुर : पंचायत सचिव के शासकीयकरण को लेकर मुख्यमंत्री ने बड़ी घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने मंच से घोषणा की है कि पंचायत सचिवों का शासकीयकरण, समिति की रिपोर्ट के बाद होगा। मुख्यमंत्री रायपुर में पंचायत सचिव सम्मान समारोह में पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने मंच से ही शासकीयकरण के लिए समिति की घोषणा की। आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पंचायत सचिवों के शासकीयकरण का वादा किया था। पंचायत सचिवों के शासकीयकरण का वादा मोदी की गारंटी में भी शामिल है।
मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि वो मोदी की गारंटी में शामिल है, इसलिए आपलोगों का स्थायीकरण तो होगा ही। उसके लिए अलग से घोषणा करने की जरूरत नहीं है। एक कमेटी बनायी जायेगी, वो कमेटी आपलोगों से बात करेगी और फिर मांगें पूरी की जायेगी। मुख्यमंत्री ने कहा उन पर भरोसा रखें, उनकी मांगें जरूर पूरी की जायेगी। मुख्यमंत्री ने सम्मान समारोह के दौरान अपने अनुभव भी पंचायत सचिव के सामने साझा किये। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि आज पंचायत सचिव दिवस है, सभी को बधाई देता हूं।
आपलोग ने 5 सौ रुपए से काम शुरू किया था। मैं खुद 5 साल तक पंच रहा हूं, निर्विरोध सरपंच मैं रहा हूं। 6 माह सरपंच के रूप में काम किया और मुझे विधायक का टिकट मिल गया। आज मुख्यमंत्री के रूप में काम करने का अवसर मिल रहा है। देश का विकास पंचायत में निहित है। केंद्र हो या राज्य की योजना, पंचायत में ही क्रियान्वयन होता है। गांव का विकास आप लोगों के हाथों में है। कोई भी योजना पंचायत के द्वारा ही क्रियान्वित होता है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि सभी विकास का काम आप लोगों के माध्यम से पूरा होता है।
संकल्प लेकर जाइए और अच्छे से काम करना है। प्रधानमंत्री ने कहा था, मेरी सरकार गरीबो के लिए समर्पित सरकार रहेगी। 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने का सपना है। आप लोगों की मांग मोदी की गारंटी में है। मोदी की गारंटी में है, उसे पूरा करना हमारा कर्तव्य है। समिति का गठन करेंगे, समिति आप लोगों से चर्चा करेगी और फिर समिति अपनी रिपोर्ट देगी।