धमतरी:- छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में आठ दिन बाद मानसून लौट आया है. गरज चमक के साथ लौटे मानसून की चपेट में आने से 1 महिला की मौत हो गई जबकि एक महिला बुरी तरह से घायल हो गई. दोनों महिलाएं खेत पर काम कर रही थीं. इसी दौरान तेज बारिश के साथ बिजली गिरी और दोनों उसकी चपेट में आ गए.
बिजली गिरने से महिला की मौत: हादसा ग्राम सोरम की है. गांव वालों के मुताबिक गांव की तीन महिलाएं लता बाई साहू, प्रमोतीन निर्मलकर और ममता साहू गांव से लगे खेत में काम करने के लिए गए हुए थे. इस दौरान अचानक मौसम बदलने से जोर की गर्जना के साथ गाज गिरी. गाज की चपेट में आने से तीनों महिलाएं गंभीर रूप से घायल होकर अचेत हो गईं. सभी गांव वालों ने जिला अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया. इलाज के दौरान 1 महिला लता बाई की मौत हो गई. जबकि दो महिलाएं घायल हैं जिनका उपचार अस्पताल में जारी है.
धान का रोपा लगा रही थी महिलाएं: आसमानी बिजली की चपेट में आई महिलाएंं रोपा लगाने का काम रही थी. तीन बजे के करीब अचानक आकाशीय बिजली गिरी. जिसके चपेट में आने से तीनों महिला घायल हो गईं. हादसे में 35 साल की लता बाई की इलाज के दौरान मौत हो गई.
बिजली गिरने पर क्या करेंः सिर के बाल खड़े हो जाएं या झुनझुनी होने लगे तो फौरन नीचे बैठकर कान बंद कर लें. यह इस बात का संकेत है कि आपके आस-पास बिजली गिरने वाली है. दोनों पैरों को आपस में सटा लें, दोनों हाथों को घुटनों पर रख कर अपने सिर को जमीन की तरफ जितना संभव हो झुका लें. सिर को जमीन से सटने न दें. जमीन पर कभी न लेटें. पेड़ बिजली को आकर्षित करते हैं, इसलिए पेड़ के नीचे खड़े न हों. समूह में न खड़े रहें, अलग-अलग हो जाएं. जहां हैं, वहीं रहें. हो सके तो पैरों के नीचे सूखी चीजें जैसे-लकड़ी, प्लास्टिक, बोरा या सूखे पत्ते रख लें. घर से बाहर हैं तो धातु से बनी वस्तुओं का इस्तेमाल न करें. बाइक, बिजली के पोल या मशीन से दूर रहें. बिजली से चलने वाले उपकरणों से दूर रहें. खिड़कियों, दरवाजे, बरामदे और छत से दूर रहें.