आरंग/सोमन साहू : नए शिक्षा सत्र की शुरुआत को एक उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय छत्तीसगढ़ भाजपा सरकार ने लिया हैं. आज पुरे छत्तीसगढ़ में शाला प्रवेशउत्सव पुरे धूमधाम से मनाया जा रहा हैं. आरंग विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक गुरु खुशवंत साहेब अ.रा.ब.शा.उत्कृष्ट.अंग्रेजी/हिंदी माध्यम विद्यालय चंदखुरी बर्छिहा एवं पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला भनसोज के प्रवेश उत्सव में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि गुरु खुशवंत साहेब के साथ उपस्थित अतिथियों ने नवप्रवेशी छात्रों को तिलक लगाकर, फूलमाला पहनाकर व मिठाई खिलाकर, कॉपी पुस्तक का वितरण कर अभिनंदन किया। गुरु खुशवंत साहेब ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शिक्षा के क्षेत्र में परिवर्तन लाने संकल्पित हैं। मैं भी बेहतर से बेहतर शिक्षा के लिए हर संभव प्रयासरत हूँ। विद्यार्थी जीवन मानव जीवन का सबसे बहुमूल्य समय हैं. आज बच्चों के बीच अपने आप को पाकर मन आनंदित हैं। आज मुझे बचपन के अपने स्कूल के दिन याद आ गया।
हम सब गर्मी छुट्टी समाप्त होने के बाद बहुत उत्साह के साथ स्कूल जाते थे। आगे विधायक ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना कर बधाई दी।इस कार्यक्रम का संचालन कर रहें प्राचार्य आर मीरी ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एनपी कुर्रे, ललिता कृष्णा वर्मा, शोभाराम यादव, कृष्णकुमार वर्मा, सायपाल सेन, विजय डहरिया, सरिता डहरिया, लक्ष्मी नायक, तोरण वर्मा, सुरेन्द्र वर्मा, सौम्या मिश्रा,रूपेंद्र साहू,भरथरी पटेल सहित विद्यालय परिवार के समस्त स्टाप एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।