रायपुर:- राजधानी रायपुर में नाबालिग से अवैध रूप से विवाह कर शारीरिक संबंध बनाने के आरोपी शेख शाहरूख को आजाद चौक थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी को 08 जुलाई 2025 को गिरफ्तार किया और 09 जुलाई को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा। एक साल से कर रहा था शोषण जानकारी के अनुसार, आरोपी शेख शाहरूख पिता शेख कादर (उम्र 28 वर्ष) निवासी ईदगाहभाठा, मुस्लिम हाल के पीछे, थाना आजाद चौक ने पीड़िता को अपने प्रेमजाल में फंसाकर विवेकानंद आश्रम के पीछे अवैध रूप से विवाह कर एक वर्ष से शारीरिक शोषण कर रहा था। जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो थाना आजाद चौक में अपराध क्रमांक 183/2025 के तहत धारा 64(2)(m) भा.दं.सं. एवं पॉक्सो एक्ट की धारा 6 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी एवं पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसे न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण: नाम: शेख शाहरूख पिता का नाम: शेख कादर उम्र: 28 वर्ष निवासी: ईदगाहभाठा, मुस्लिम हाल के पीछे, थाना आजाद चौक, रायपुर।