रायपुर : छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने अपने पद से इस्तीफा दिया था जिसे सीएम भूपेश बघेल ने स्वीकार कर लिया है। सीएम भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के अध्यक्ष हैं, इसी अधिकार से उन्होंने ये इस्तीफ़ा मंजूर कर लिया है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने मंत्रालय ने इसकी जानकारी भारतीय ओलम्पिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा को भी भेज दी है।
इस फैसले के बाद भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव को छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ का महासचिव पद सौंप दिया गया है। हाल ही में ओलंपिक संघ के सदस्यों ने बैठक बुलाकर अविश्वास प्रस्ताव लाया और होरा को पद से हटाकर देवेन्द्र यादव को नया महासचिव बनाया था। इस बैठक में कई वजह बताई गई थी जिसकी वजह से होरा को हटाकर देवेंद्र यादव को नया महासचिव बनाया गया था।

