प्रयागराज। प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में खुद को आग लगा ली। बगल के कमरों में मौजूद सहेलियां चीख सुनकर उसकी तरफ भागीं। कमरा बंद होने की वजह से उसको बचाया नहीं जा सका। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गरिमा (26) पुत्री ओमप्रकाश मौर्य निवासी पुराना फाफामऊ प्रयागराज में टैगोर टाउन हॉल के एक हॉस्टल में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। रविवार को वह आरओ-एआरओ की परीक्षा देने जाने वाली थी, लेकिन आखिरी समय में उसने रूम पार्टनर से मना कर दिया। उसने कहा कि उनकी तैयारी नहीं है। ऐसे में वह परीक्षा देना नहीं चाहती है।