धमतरी : धमतरी के कोलियारी गांव मे बीती रात हुए सडक हादसे के बाद गाँव में बवाल हो गया। भीड काबू करने गई पुलिस पर आक्रोशित भीड ने पथराव शुरू किया। पुलिस आगे आगे भागती रही, उसके पीछे पीछे आकोशित भीड पुलिस पर पथराव करती रही। इस बीच पुलिस जान बचाकर भागी। देर रात तीन घंटे बवाल के बाद पुलिस ने आकोशित भीड पर लाठी चार्ज करनी पडी तब जाकर भीड शांत हुई।
दरअसल हुआ यू कि नगरी सिहावा रोड से आ रही मालवाहक पीकअप वाहन ने कोलियारी गाँव के पास कार सवार लोगो को ठोकर मार दी,जिससे कार पूरी तरह डेमेज हो गई। कार सवार ने कार की भरपाई के लिए कोलियारी गांव के पास अपनी कार रोकी और पीकअप वाहन चालक से अपनी क्षतिग्रस्त कार की भरपाई मांगी। इसी बीच कार चालक और पीकअप चालक के बीच विवाद हो गया। विवाद को देखते ही कोलियारी गांव की बेकाबू भीड ने कार सवार लोगो पर भीड गई।
भीड ने कार की शीशे को तोडफोड की। विवाद को देखते हुए ग्रामीणो ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुची। पुलिस भीड को शांत करने की कोशिश कर रहे थी। उसी बीच आकोशित भीड ने पुलिस पर हमला कर दिया। बेकाबू भीड को पुलिस समझाने का प्रयास करती रही, लेकिन आकोशित भीड के आगे पुलिस बेबस नजर आ रही थी।
पुलिस के खिलाफ बेकाबू भीड का गुस्सा इस कदर बढ़ा कि भीड ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस आगे आगे भागती रही है। पीछे पीछे बेकाबू भीड पथराव कर रहे थे। देर रात तक बवाल के बाद आखिरकार पुलिस के लाथीचार्ज करनी पडी, जिसके बाद मामला शांत करा लिया है। ककोलियारी गाँव मे हुए पथराव मे कुछ पुलिसकर्मी के अलावा भीड मे मौजूद लोगो को हल्की चोटे आई है…..।