रायपुर:- धमतरी के सिहावा रोड स्थित अन्नपूर्णा ढाबे में सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात हुई दिल दहला देने वाली वारदात ने रायपुर के तीन परिवारों के सहारों को छीन लिया। इस वारदात में सेजबहार निवासी आलोक ठाकुर (28) और संतोषी नगर निवासी सगे भाई सूरज तांडी (34) व नितिन तांडी (32) की जान चली गई। वारदात के बाद से तीनों परिवारों में मातम पसर गया और स्वजन के आंसू थम नहीं रहे थे।
आलोक ठाकुर अपने घर का इकलौता बेटा था। वर्ष 2015-16 में सड़क हादसे में उसके पिता का पैर कट गया था, जिसके बाद सदमे में उन्होंने आत्महत्या कर ली थी। तब से आलोक ही अपनी मां और दो बहनों का सहारा था। बीते रविवार को ही उसका रिश्ता तय हुआ था।