बीजापुर : जिले की शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने के अभियान में जुटे जिला शिक्षा अधिकारी बीआर बघेल जब भैरमगढ़ ब्लॉक के सुदूरवर्ती टुंडेर गांव पहुंचे तो स्कूल में न शिक्षक मिले औऱ न ही बच्चे। भवन पानी की स्थिति देखने के बाद अधिकारी ने ग्रामीणों से स्कूल बंद रहने की जानकारी ली तो ग्रामीणों ने बताया कि पदस्थ शिक्षक रामराम कश्यप 2 महीने से स्कूल से गायब है। बच्चे शिक्षक के अभाव में शिक्षा से वंचित हैं । शिक्षक की लापरवाही और कर्तव्य के प्रति उदासीनता को गंभीरता से लेते हुए डीईओ बघेल ने कारण बताओ नोटिस जारी कर 02 दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत करने कहा है । संतोषजनक जवाब नही पाए जाने पर अनुपस्थित शिक्षक को निलंबन की चेतावनी दी गई है ।