गरियाबंद:- 15 अगस्त से पहले नक्सिलयों की बड़ी साजिश को जवानों ने सर्चिंग के दौरान नाकाम कर दिया. एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान जवान सिकासेर की पहाड़ियों पर गश्त के लिए निकले. गश्त के दौरान जवानों को सिकारेस की पहाड़ी पर एक जगह कुछ संदिग्ध सामान होने का शक हुआ. जवानों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर सघन सर्चिंग अभियान चलाया.
कुकर बम प्लांट करने की साजिश नाकाम: सर्चिंग के दौरान जवानों को एक जगह पर जमीन खुदी हुई नजर आई. जवानों ने ऐहतियात बरतते हुए उस जगह की खुदाई की. खुदाई के दौरान जवानों को जमीन के भीतर छिपाकर रखे गए 6 बड़े साइज के प्रेशर कुकर मिले. मौके से बड़ी मात्रा में दवाएं और नक्सलियों के इस्तेमाल में आने वाले दैनिक सामान मिले हैं. प्लास्टिक के बैग में छिपाकर रखा गया एक कलर प्रिंटर और इंक की बॉटल भी मिली है.
माओवादियों का कलर प्रिंटर पहाड़ से बरामद: नक्सलियों के ठिकानों से पहले भी कई बार कलर प्रिंटर मिलने की खबर सामने आ चुकी है. इससे ये साफ है कि नक्सली जंगल में कलर प्रिंटर का इस्तेमाल कर रहे हैं. गरियाबंद पुलिस के मुताबिक माओवादियों ने अपना सामान सिकासेर की पहाड़ियों में डंप किया था. सर्चिंग अभियान पर निकली जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ की टीम इसे बड़ी सफलता बता रही है. शक जताया जा रहा है कि माओवादी 15 अगस्त के दिन विस्फोट की साजिश रच सकते थे.
नक्सलियों के ठिकाने से बरामद सामान
बम बनाने के लिए 6 कुकर
मेडिकल किट
इंजेक्शन के डब्बे
बड़ी मात्रा मेडिकल बैंडेज
नक्सली पोस्टर बनाने का सामान