रायपुर : राजधानी के टिकरापारा पुलिस ने सूने मकानों मे चोरी करने वाले तीन अपचारी बालकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से नकदी सहित लाखों रूपए के जेवर बरामद किए है। बता दें कि पकड़े गए तीनों अपचारी बालकों ने गोकुल नगर निवासी शेख अकरम के सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिए थे। आरोपियों ने दरवाजे का ताला तोड़कर आलमारी में रखे 1 नग सोने का मगंलसूत्र, 1 जोड़ी सोने का टाप्स, 1 जोड़ी चांदी का कड़ा, 1 जोड़ी चांदी का हाथ का मेहंदी छला एवं नगदी रकम पार किया था। जिसमें पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा टिकरापारा निवासी अपचारी बालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया। जिससे आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया है।