रायपुर : प्रदेश में प्रशासनिक स्तर पर कई बड़े फ़ेरबदल हुए हैं। कुछ जिलों में कई बड़े अधिकारियों के तबादले हुए हैं तो वहीँ PCCF संजय शुक्ला का कद भी बढ़ाया गया है। PCCF संजय शुक्ला को हेड ऑफ़ फारेस्ट बनाया गया है जिसके लिए वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। PCCF संजय शुक्ला वन विभाग के प्रमुख थे लेकिन वे हेड ऑफ फारेस्ट नहीं बन पाए थे जिसकी वजह से उन्हें 225000 का शीर्ष वेतनमान नहीं मिल रहा था। विभाग के सबसे सीनियर ऑफिसर को यह वेतनमान मिलता है। पीसीसीएफ राकेश चतुर्वेदी के रिटायर होने के बाद 86 बैच में अतुल शुक्ला थे और 87 में संजय शुक्ला। दोनों का रिटायरमेंट इस साल मई में है।