रायपुर : माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक आयोजित होने वाले सुप्रसिद्ध राजिम माघी पुन्नी मेला का भव्य शुभारंभ आज आतिशबाजी के साथ हो चुका है। लेकिन मेला से लौटने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक देर शाम यात्रियों से भरा ट्रैक्क्टर पलट गया। इस हादसे में कई लोगों को घायल होने की खबर सामने आई है वहीँ एक युवती की मौत भी हुई है। घटना शकरपारा के पास की बताई जा रही है। इस हादसे में घायल करीब एक दर्जन भर से ज्यादा लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक धमतरी के प्रसिद्ध रुद्री मेले को देखने के लिए काफी संख्या में लोग गए हुए थे। इसी दौरान भोएना गांव के 20 से ज्यादा लोग एक ट्रैक्टर पर सवार होकर मेला देखने गए हुए थे। मेला देखकर लौटने के दौरान ट्रैक्टर की ट्रॉली पलट गई। इस हादसे में एक युवती की मौत हो गई।