इन पौधों को लगाने से घर में कभी नहीं घुसेंगे सांप, सुरक्षा कवच की तरह करेंगे काम
रायपुर :- मानसून में बारिश की वजह से कई तरह के जीव जंतु में सांप के घर में घुसने का खतरा विशेष रूप से बढ़ जाता है. क्योंकि बारिश होने से पानी सांप के बिल में भर जाने से वह बाहर निकलते हैं. इस वजह से खासतौर पर ग्राउंड फ्लोर पर रहने वाले लोगों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत होती है. साथ ही जिनके घर नदी, तालाब या पार्क आदि के पास होते हैं, उनको अधिक सावधान रहने की आवश्यकता होती है.ऐसे में कुछ पौधों के लगे होने से सांप घर से दूर रहते हैं. जानते हैं इन पौधों के बारे में
सर्पगंधा का पौधा
सर्पगंधा के पौधे को लेकर कहा जाता है कि इसकी गंध इतनी अजीब होती है कि सांप को सूंघते ही दूर भागने लगते हैं. सर्पगंधा पौधे की जड़ों का रंग पीला और भूरा होता है. वहीं इसकी पत्तियां चमकीले हरे रंग की होती हैं. बारिश के सीजन में सांप को घर से दूर रखने के लिए इसको घर की बालकनी में लगा सकते हैं.
नागदौना का पौधा
सांप नागदौना की गंध को बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं. इस वजह से बारिश के दिनों में सांप को अपने घर से दूर रखने के लिए नागदौना का पौधा आंगन, बालकनी या फिर मेन गेट पर भी लगा सकते हैं. इसके पौधे को गमले में लगाना भी मुश्किल नहीं होता है.
गेंदे के फूल का पौधा
पीले नारंगी गेंदे के फूल का पौधा ना केवल सांपों से दूर रखता है. बल्कि की घर की सुदंरता भी बढ़ाता है. बताया जाता है कि सुंदर दिखने वाले गेंदे के फूल की तेज खुशबू सांपों को जरा भी पसंद नहीं आती है. इस कारण गेंदे के फूल का पौधा घर के गार्डन, बालकनी और छत पर भी लगाया जा सकता है.
कैक्टस
कैक्टस भी सांप को भगाने में भी कारगर है. यह पौधा कांटेदार होता है और सांप इस तरह के पौधों के आस-पास भी जाना पसंद नहीं करते हैं. लिहाजा आप कैक्टस को बालकनी, खिड़की जैसी जगह पर लगा सकते हैं. इसको घर अंदर भी लगा सकते हैं.
स्नेक प्लांट
स्नेक प्लांट को लंबे रूटस्टॉक्स की वजह से मदर इन लॉज टंग नाम दिया गया है. यह पौधा दिखने में किसी जीभ की तरह तेज और नुकीले होता है. समझा जाता है कि सांप इस पौधे का रूप पसंद नहीं करते हैं फसस्वरूप हमेशा इस तरह के पौधों से दूर रहते हैं.
इनसे भी सांपों को लगता है डर
सांप तेज आवाज से भी डरते हैं क्योंकि उनके सुनने की क्षमता अधिक होती है. इस कारण यदि आपके आसपास सांप होने की संभावना हो तो तेजी से आवाज करने या शोर होने पर वह सुरक्षित जगह की तलाश में भागने लगते हैं. लेकिन ऐसे में वह कभी-कभी हमलावर भी हो सकते हैं. लिहाजा सांप पकड़ने वाले या वन विभाग को जानकारी दें.
सांप को आग, कुत्ते, बिल्ली से भी डर लगता है
सांपों को आग, कुत्तों और बिल्लियों से भी डर लगता है क्योंकि इनका रिएक्शन काफी तेज होता है. कुत्ते और बिल्लियां अक्सर सांपों को खोजते हैं और उन्हें भागने के लिए विवश कर सकते हैं. आग से भी सांपों को डर लगता है वे इससे बचने का प्रयास करते हैं.
नींबू, दालचीनी और मिंट से भी डरते हैं सांप
सांप नींबू, दालचीनी और मिंट जैसी खुशबूओं से भी डरते हैं. इनकी खुशबूओं को उनके आसपास रखने से वे दूर रहते हैं, ऐसे खुशबूओं का उपयोग करके आप अपने आसपास के क्षेत्र को सांपों से सुरक्षित रख सकते हैं.
लहसुन और नीम का तेल
लहसुन और नीम के तेल का उपयोग भी सांपों को दूर रखने में फायदेमंद साबित होता है. इन्हें उन स्थानों पर लगाने से वे वहाँ नहीं आते, क्योंकि इन तेलों की गंध उन्हें अप्रिय होती है.
दीवारों पर लगे पंखुड़ी या बाड़
दीवारों पर पंखुड़ी या बाड़ बनाना भी सांपों को आपके घर के पास आने से रोक सकता है. इन्हें लगाने से सांप असहनीय बनावट से रूक जाते हैं और दूसरे स्थानों की तरफ मुड़ जाते हैं.