आरंग/सोमन साहू : छत्तीसगढ़ ताइक्वांडो संघ द्वारा आरंग मार्शल आर्ट्स क्लब में बेल्ट पदोन्नति परीक्षा अयोजित किया गया. जिसमे क्लब में सभी खिलाड़ियों बालक वर्ग में क्रिशु पटेल, धनराज कहार, मयंक यादव, डागेश्वर साहू, आयुष्मान शर्मा, अभिषेक जैन, समीर खान, साहिल पाल, भावेश साहू, मिहिर साहू, आर्यन साहू, अखिल कुशवाहा, वेदांत सोनकर, नवीन सोनकर बालिका वर्ग में यशस्वी शर्मा ने भाग लिया. सभी खिलाड़ियों ने परीक्षा में अपना श्रेष्ठ प्रर्दशन दिया. इस अवसर पर आरंग के जनप्रतिनिधि वरिष्ठ नेता के के भारद्वाज, सालिक साहू, विनोद साहू, गोविंद साहू, गुलशन साहू, खूबचंद साहू, प्रदेश ताइक्वांडो संघ सचिव संतोष निर्मलकर, जग्गू, आरंग युवा एवं खेल संगठन संरक्षक योगेंद्र चंद्राकर, अध्यक्ष अमन साहू, उपाध्यक्ष लोकेश साहू आरंग मार्शल आर्ट्स क्लब से प्रशिक्षक मानसी साहू, नटवर निषाद खिलाड़ी और अभिभावक उपस्थित थे. सभी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए बधाई और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी.


