आरंग/सोमन साहू : विधायक कार्यलय में प्रत्येक बुधवार को जनदर्शन लगाकर अपने क्षेत्र की समस्याएं को तो सुन ही रहें है लेकिन अब क्षेत्रवाशियों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसलिए अब विधानसभा क्षेत्र के अलग अलग स्थानों पर जनदर्शन का आयोजन कर अपनो के बीच जाकर समस्याओं को सुन रहें और और अधिक समस्याओं का त्वरित निराकरण भी कर रहें है इसी कड़ी में आज आरंग विधानसभा क्षेत्र के ग्राम समोदा में जनदर्शन लगाकर लोगो की समस्या सुनें। इस जनदर्शन से क्षेत्र के लोगो की उम्मीदें बढ़ गयी है. औऱ पूरा विश्वास है अब लोगो को चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे,अब सीधा एक शिकायत पर समाधान होगा,औऱ घर बैठे होगा, और इसका पूरा श्रेय आरंग के विधायक गुरु खुशवंत साहेब को जाता हैं। इस अवसर क्षेत्रीय अधिकारी, कर्मचारी, वरिष्ठ भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ताव एवं आमजन उपस्थित थें।।
