जांजगीर चांपा:- शिवरीनारायण थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने एक युवक की जान ले ली, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा रविवार को तब हुआ जब दो बाइकें आमने-सामने से तेज रफ्तार में टकरा गईं।
घटना विवरण: प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा शिवरीनारायण थाना क्षेत्र के कनास्दा गांव के पास हुआ। हादसे में कनास्दा निवासी रोहित साहू की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई। उसे खरौद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हादसे में शामिल दूसरा युवक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका इलाज जारी है।