नई दिल्ली : हमारे जीवन में वास्तु शास्त्र का महत्व काफी ज्यादा होता है. कहा जाता है अगर हम किसी भी काम को करने से पहले वास्तु शास्त्र का ख्याल रखते हैं तो ऐसे में जीवन में आने वाली परेशानियों से बचे हुए रहते हैं. केवल यहीं नहीं, अगर किसी भी तरह का वास्तु दोष है तो वास्तु शास्त्र की मदद से आप उससे भी काफी आसानी से छुटकारा पा सकते हैं.
आज हम इस आर्टिकल में आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर आप किस तरह से वास्तु दोषों से छुटकारा पा सकते हैं वह भी एक साधारण सी फिटकरी की मदद से. तो चलिए जानते हैं विस्तार से.
घर में लगाएं पोछा
अगर आप चाहते हैं कि आपकी आर्थिक स्थिति सही रहे और आप सेहतमंद रहें तो ऐसे में आपको फिटकरी के पानी से अपने घर पर पोछा लगाना चाहिए. वास्तु शास्त्र में इसे काफी कारगर तरीका बताया गया है.
लाल कपड़े में बांधकर रखना फायदेमंद
अगर आप चाहते हैं कि आपके जीवन में धन की बढ़ोतरी जो तो ऐसे में आपको एक लाल कपड़े में फिटकरी को बंधकर उसे अपने ऑफिस या फिर शॉप के मुख्य दरवाजे पर लटकाकर रख देना चाहिए.
लड़ाई-झगड़े से मिलेगा छुटकारा
अगर आपके जीवन में आये दिन लड़ाई-झगड़े होते रहते हैं तो उससे छुटकारा पाने के लिए भी आप फिटकरी का इस्तेमाल कर सकते हैं. लड़ाई-झगड़े से छुटकारा पाने के लिए आप खिड़की के पास एक कटोरी में फिटकरी डालकर उसे रख सकते हैं. ऐसा करने से निगेटिव एनर्जी भी दूर हो जाती है.
स्टडी टेबल पर रखना फायदेमंद
अगर आपके बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लगता है तो ऐसे में आप उनकी स्टडी टेबल पर फिटकरी रख सकते है. अगर आप ऐसा करते हैं तो उनका मन जरूर पढ़ाई में लगेगा.
बुरी नजर से बचाएगा फिटकरी
अगर आए दिन आपको नजर लगती रहती है तो ऐसे में आप फिटकरी के पानी से घर के कोनों में स्प्रे कर सकते हैं. ऐसा करने पर आप और आपका परिवार बुरी नजर के प्रकोप से बचा हुआ रहेगा.