बलौदाबाजार/पलारी : राजिम के पडोसी जिले बलौदाबाजार से राजिम कुंभ मेला ड्यूटी के भेजा गए पुलिस कांस्टेबल को शराब दुकान में शराब पीते पकड़े जाने पर एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है। एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार जिले के पुलिस चौकी करहीबाजार में पदस्थ आरक्षक योगेन्द्र कुमार साहू की ड्यूटी राजिम कुंभ मेले में लगाई गई थी। आरक्षक मेले में ड्यूटी टाइम पर पान दुकान संचालक के घर शराब पीते हुए पाया गया। मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार ने आरक्षक को निलंबित कर दिया है। साथ ही जांच का निर्देश दिए हैं।