रायपुर
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 दिसंबर को टी20 सीरिज का चौथा मैच खेला जाएगा। यह मैच नवा रायपुर स्थित वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
इस मैच के टिकट के लिए रायपुर शहर के बूढा तालाब स्थित इंडोर स्टेडियम में टिकट काउंटर लगाया है। जहां हजारों की संख्या में पहुंचकर लोग टिकट खरीद रहे है। स्टूडेंट्स के लिए आज काउंटर खोला गया, टिकट के लिए वे सुबह से लाइन में खड़े रहे और कई लोगों को दोपहर में तो कई को शाम तक टिकट मिला।
बाहर टिकट दलाल सक्रियभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच के टिकट बेचने के लिए दलालों का गिरोह सक्रिय हो गया है। इन टिकट दलालों में लड़के ही नहीं लड़कियां भी शामिल है जो 1000 के टिकट को 2000 से 25000 रुपए तक में बेच रहे है।
लोग बोले- सुबह से आकर शाम तक लाइन में खड़े है
इधर लाइन में लगे लोगों ने टीम से अपना दर्द बयां किए। लोगों ने कहा, टिकट के लिए सुबह से लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतेजार कर रहे है और इधर दलाल बीच में आकर टिकट ले जा रहे है और ज्यादा दाम में टिकट बेच रहे है। ऐसे में हमें लंबी लाइन में लगना पड़ रहा है। सुबह से आकर खड़े है बीना खाए-पीए हम अपनी बारी का इंतेजार कर रहे है। कई लोग बीच में घुस जाते है और धमकी चमकी देकर टिकट ले जाते है। यहां के गार्ड भी कुछ नहीं बोलते।