कोरबा : जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र में बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गया। जिससे स्थानीय ग्रामीणों की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दें कि मृतक मनीष कुमार सड़क निर्माण करने वाली डीबीएल कंपनी में कार्यरत था। बताया जाता है कि आज सुबह वह अपनी बाइक से कहीं जा रहा था। तभी बाइक सहित पुलिया से नीचे गिर गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस द्वारा जांच जारी है।