वाराणसी:- चोलापुर थाना क्षेत्र के गड़सरा गांव के निकट पुलिस ने अवैध स्मैक कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए ससुर-बहू समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में इंद्रजीत सिंह, उनकी बहू और चोलापुर निवासी भोला यादव उर्फ राकेश यादव शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से स्मैक के साथ-साथ नकदी भी बरामद की है। इस गिरफ्तारी के बाद पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय यह है कि इंद्रजीत सिंह ने अपनी बहू को अवैध कारोबार में शामिल कर लिया था। यह घटना ग्रामीणों के लिए चौंकाने वाली है, क्योंकि यह पहला मामला है जब परिवार की महिला सदस्य को इस तरह के धंधे में लिप्त पाया गया है।
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि इंद्रजीत सिंह का पुत्र राजेश सिंह उर्फ बंटी पहले से ही अपराध की दुनिया में सक्रिय है। उसके खिलाफ जनपद के विभिन्न थानों में चोरी, हत्या, लूट और गांजा तस्करी जैसे गंभीर अपराधों के दर्जनों मामले दर्ज हैं।