कोरिया :- थाना बैकुंठपुर के अंतर्गत चौकी पोड़ी बचरा क्षेत्र में पत्नी की हत्या के आरोपी को पुलिस ने दो घंटे के अंदर अरेस्ट कर लिया.प्रार्थी प्रदीप तिग्गा ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई थी. रिपोर्ट के अनुसार सूरजमनी और उसका पति सहेलाल तिग्गा सुअर बेचने के बाद धरमजीत सिंह के घर गए थे. वहां भोजन करने के वो घर नहीं लौटे.जब दोनों की खोजबीन की गई तो सूरजमनी घायल हालत में गांव में मिली.
हत्या के बाद आरोपी फरार : प्रदीप ने पुलिस को बताया कि सूरजमनी का शव ग्रामीण विजय सिंह के घर के सामने रक्तरंजित अवस्था में मिला. जबकि आरोपी सहेलाल तिग्गा हाथ में बांस का डण्डा लिए घटनास्थल पर मौजूद था. पूछताछ में आरोपी ने शराब के नशे में पत्नी के साथ विवाद होने पर डण्डे से प्रहार कर उसे गिरा देने की बात स्वीकार की, जिससे उसकी मृत्यु हो गई.वहीं आरोपी मौके से भाग गया.