उत्तर प्रदेश:- हापुड़ जिले में एक युवती के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई है। आरोप है कि युवक ने युवती को नशा पिलाकर गन्ने के खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया और बदहवास हालत में छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने पीड़िता के भाई की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक सूरज, पीड़िता को पहले से जानता था और उससे अश्लील बातें करता था। पीड़िता और उसके भाई ने पहले ही उसे ऐसा करने से मना कर दिया था। बुधवार दोपहर, जब युवती अपनी मौसी के घर जा रही थी, तभी रास्ते में सूरज उसे मिला। उसके पास कोल्ड ड्रिंक की दो बोतलें थीं। उसने जबरदस्ती आग्रह कर एक बोतल युवती को पिला दी।
कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद युवती को चक्कर आने लगे, क्योंकि उसमें नशा मिलाया गया था। इसी दौरान सूरज उसे खींचकर पास के गन्ने के खेत में ले गया और दुष्कर्म किया। वारदात के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया।थोड़ी देर बाद खेत से गुजर रहे लाइनमैन कुलदीप और महीपाल ने युवती को बदहाल हालत में देखा और उसे घर पहुंचाया। होश आने पर पीड़िता ने परिजनों को पूरी घटना बताई, जिसके बाद वे थाने पहुंचे।