कवर्धा:- कबीरधाम में बुधवार को नाबालिग लड़की की हत्या सब्बल मारकर कर दी गई थी. पुलिस ने हत्या के आरोपी को आज मुखबिर की सूचना पर बेमेतरा से गिरफ्तार किया. पुलिस की जांच में ये खुलासा हुआ कि हत्या की वारदात में पड़ोसी ही शामिल था. घर के लोग जब खेत पर काम करने गए तब आरोपी लड़की के घर में घुस गया. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने लड़की के साथ गलत काम करने की भी कोशिश की थी.
सब्बल मारकर हत्या करने वाला अरेस्ट: लड़की ने जब शोर मचाने की कोशिश की तब आरोपी ने घर में रखे लोहे के सब्बल से उस पर वार कर दिया. वार सीधा लड़के के गले पर हुआ जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक लड़की का भाई जब स्कूल से दोपहर में लौटा तो बहन की लाश जमीन पर पड़ी मिली. बच्चे ने लोगों को बुलाकर घटना की जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था. परिवार वालों से भी पूछताछ के बाद हत्या की गुत्थी नहीं सुलझ रही थी.
आरोपी पीड़ित परिवार का पड़ोसी निकला है. दोनों परिवार के बीच संपत्ति का विवाद रहा है. इसी विवाद में पड़ोसी ने लड़की के साथ गलत काम करने की कोशिश की. बच्ची ने जब शोर मचाया तो आरोपी को अपने पकड़े जाने का डर हुआ. इसी डर में उसने लड़की पर सब्बल से जानलेवा वार कर दिया. लड़की हत्या के बाद आरोपी बेमेतरा में छिप गया था. पुलिस की जांच में पता चला कि गांव के सभी लोग तो गांव में मौजूद हैं. लेकिन एक शख्स वारदात वाले दिन से फरार है. पतासाजी के दौरान आरोपी के बेमेतरा में होने का पता चला. पुलिस ने आरोपी को वहां से गिरफ्तार किया: धर्मेंद्र सिंह छवाई, एसपी, कवर्धा
वारदात के वक्त नाबालिग घर पर थी अकेली: जिस वक्त पड़ोसी पीड़ित के घर में घुसा उस वक्त बच्ची घर में अकेली थी. लड़की का भाई स्कूल गया था. बच्ची के माता पिता दोनों खेत पर काम करने गए थे. बच्ची को अकेला पाकर आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया. हत्या का आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद बेमेतरा के नवागढ़ में छिपा था. पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को नवागढ़ से गिरफ्तार किया.