रायपुर :- करीब डेढ़ घंटे तक चला यह ड्रामा राहगीरों के लिए जहां कौतूहल का विषय बन गया, वहीं मौके पर मौजूद पुलिस के लिए असहज स्थिति उत्पन्न हो गई। यह घटना शुक्रवार दोपहर शहर के एक व्यस्त इलाके की बताई जा रही है। बच्ची पुलिस से लगातार बहस करती रही और उसके जवाब सुनकर लोग हैरान रह गए।
करीब डेढ़ घंटे तक चला यह ड्रामा राहगीरों के लिए जहां कौतूहल का विषय बन गया, वहीं मौके पर मौजूद पुलिस के लिए असहज स्थिति उत्पन्न हो गई। यह घटना शुक्रवार दोपहर शहर के एक व्यस्त इलाके की बताई जा रही है। बच्ची पुलिस से लगातार बहस करती रही और उसके जवाब सुनकर लोग हैरान रह गए।
संवाद के कुछ अंश जो वीडियो में सुने गए:
पुलिस: आप अपने घर जाओ।
छात्रा: नहीं, मोबाइल चाहिए।
पुलिस: बच्चों को मोबाइल नहीं देते।
छात्रा: देते हैं मोबाइल बच्चों को।
पुलिस: नहीं देते बच्चों को मोबाइल।
छात्रा: चुप रहिए आप।
पुलिस: ऐसे कौन जिद करता है?
पुलिस: घर चलो।
छात्रा: चले जाइए।
पुलिस: इस तरह हंगामा क्यों कर रही हो?
छात्रा: यह मेरा पर्सनल मैटर है, आप चुप रहिए।
यह घटना इस बात की गंभीर चेतावनी है कि आज के बच्चे किस कदर मोबाइल और स्क्रीन पर निर्भर होते जा रहे हैं। बच्ची की जिद और उसकी प्रतिक्रिया ने यह साफ कर दिया कि तकनीक की लत मानसिक स्तर पर बच्चों को प्रभावित कर रही है।