अंबिकापुर :- शहर में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। देर रात गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चठिरमा के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार पांच में से दो युवाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा इतनी तेजी से हुआ कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। कार में सवार पांच लोगों में एक युवती और एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, तीन अन्य घायलों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराती हुई साफ नजर आ रही है। स्थानीय लोगों ने दुर्घटना के बाद पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद घायलों को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया।गांधीनगर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि चठिरमा के इस इलाके में सड़क संकरी होने के साथ ही अंधे मोड़ भी हैं, जहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। लेकिन इस बार रफ्तार ने दो युवाओं की जान ले ली।यह हादसा एक बार फिर शहर में सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों की निगरानी को लेकर सवाल खड़े करता है। पुलिस ने अपील की है कि लोग तेज रफ्तार से गाड़ी न चलाएं और सावधानी से वाहन चलाएं ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।