बीजापुर:- जिले के मोदकपाल थाना क्षेत्र के चिन्नाकोडेपाल गांव में एक सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। बीती रात अज्ञात हमलावरों ने गांव के पूर्व सरपंच और वर्तमान वार्ड पंच विजय जव्वा की गला घोंटकर हत्या कर दी। मृतक का शव गांव के रास्ते पर पड़ा मिला, जिसके बाद स्थानीय लोगों में भय का माहौल है।
घटना की सूचना मिलते ही मोदकपाल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी। बीजापुर के पुलिस अधीक्षक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आपसी रंजिश से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है और दोषियों की तलाश में जुटी है।