9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद दलित बच्ची का रेता गला, राहुल गांधी बोले- हम चुप नहीं बैठेंगे,रूह कंपा देने वाली है ये घटना
पटना/मुजफ्फरपुर :- बिहार के मुजफ्फरपुर में दलित नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म हुआ और बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. यह मामला जितना संवेदनशील है, उतनी ही इसपर राजनीति भी हो रही है. पटना से लेकर दिल्ली तक जमकर सियासत हो रही है. हम आपको पूरी घटना के साथ-साथ हो रही राजनीति के बारे में भी बताएंगे. सबसे पहले बातल करते हैं क्या घटना हुई थी?
रूह कंपा देने वाली घटना :
26 मई यानी शनिवार का दिन था. दोपहर का वक्त था. मुजफ्फरपुर के कुढ़नी प्रखंड के एक गांव में घर के सामने 9 साल की बच्ची बैठी थी. इतने में एक शख्स आया और कहा कि मौसी के घर जाना है? बच्ची ने हामी भरी तो वह उसे अपनी साइकिल पर बिठाकर निकल गया.
कुछ देर बाद जब बच्ची की मां की नींद खुली तो उसने अपनी बेटी की खोजबीन की. कहीं पता नहीं चल रहा था. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि घर-घर जाकर मछली बेचने वाला लड़का उसे अपनी साइकिल पर बिठाकर ले गया था.
इसके बाद लोगों ने उस मछली बेचने वाले से पूछताछ की. पहले तो वह मुकर गया लेकिन जब उसपर जबाव बनाया गया तो उसने सारे राज उगल दिए. आरोपी ने बताया कि लड़की कहां है. आरोपी के बताए स्थान पर लोग गए तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. 9 साल की मासूम लहूलुहान थी. शरीर के लगभग सभी हिस्से से खून निकल रहे थे. आरोपी ने ना सिर्फ हैवानियत की हद पार की थी बल्कि गहरे जख्म भी दिए थे.
मेरी बच्ची ने बताया कि उसके लगे पर तीन बार चाकू से हमले किए गए थे. पेट में भी तीन बार चाकू घोंपा था. यही नहीं अन्य जगहों पर भी वार किए गए थे.”- पीड़िता की मां
सातवें दिन चली गई जान :
खैर, आनन-फानन में पीड़िता को परिवार वालों ने मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भर्ती कराया. जहां 6 दिन यानी 31 मई की सुबह तक इलाज किया गया. इसके बाद उसे पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. लेकिन ऊपर वाले को कुछ और ही मंजूर था. इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया.
PMCH पर लापरवाही का लगाया आरोप :
पीड़िता की मां का कहना है कि, मेरी बच्ची ठीक हो रही थी. वह इशारे में बात कर रही थी. लिखकर भी अपना दर्द साझा कर रही थी. लेकिन पीएमसीएच में लापरवाही बरती गई. 3-4 घंटे तक बच्ची को एंबुलेंस में ही रखा गया.
पीएमसीएच प्रबंधन का कहना था कि सीट नहीं है, इसलिए भर्ती नहीं ले सकते हैं. मीडिया वालों ने भी गुहार लगाई फिर भी कुछ नहीं हुआ. अंत में कोई मंत्री-नेता आए इसके बाद बच्ची का PMCH में एडमिशन हुआ.”- पीड़िता की मां
पटना से दिल्ली तक गूंज :
पीएमसीएच में बच्ची को भर्ती तो किया गया पर तबतक काफी देर हो चुकी थी. रविवार सुबह बच्ची की मौत हो गई. मौत की खबर आते ही मामले ने तूल पकड़ना शुरू कर दिया. विपक्ष ने मुद्दा बनाते हुए कहा कि पीएमसीएच की लापरवाही के चलते ही पीड़िता की जान चली गई. इसकी गूंज दिल्ली तक सुनाई पड़ी. राहुल गांधी भी इस बहाने केन्द्र और राज्य सरकार पर हमला करते नजर आए. एक्स पर पोस्ट भी किया.
मुजफ्फरपुर में दलित नाबालिग बेटी के साथ दरिंदगी और फिर इलाज में हुई लापरवाही बेहद शर्मनाक है. अगर समय पर इलाज मिला होता, तो उसकी जान बचाई जा सकती थी. लेकिन डबल इंजन सरकार ने सुरक्षा तो दूर, जीवन रक्षा में भी घोर लापरवाही बरती. पीड़ित परिवार को न्याय मिलने तक हम चुप नहीं बैठेंगे. दोषियों और लापरवाह अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.”- राहुल गांधी, कांग्रेस नेता
कांग्रेस का पटना में हल्ला बोल :
सोमवार को तो प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम से युवा एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता घटना के विरोध में सड़कों पर उतरे. यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी उदय भानु चिब एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम भी इसमें शामिल थे. मुख्यमंत्री से दो दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की. प्रदर्शन कर रहे हैं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पटना के राजापुर पुल के पास रोक दिया.
बिहार में महिलाओं एवं लड़कियों के साथ लगातार अमानवीय घटनाएं घट रही हैं. लेकिन बिहार की जदयू और बीजेपी की सरकार दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं कर पा रही है. बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है क्योंकि इन अपराधियों को बीजेपी और जदयू के नेताओं का संरक्षण प्राप्त है.”- उदय भानु चिब, राष्ट्रीय प्रभारी, यूथ कांग्रेस
तेजस्वी ने नीतीश सरकार को घेरा :
इधर, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में जिस तरह से छोटी बच्ची के साथ बलात्कार हुआ और उसकी मौत हुई है, यह बेहद दुखद है. सबसे बड़ी बात है कि पीएमसीएच में सही समय पर पीड़िता का इलाज नहीं किया गया.
”सरकार पूरी तरह से फेल है. अस्पताल प्रशासन इस मामले में बिल्कुल फेल नजर आया है. बिहार में सत्ता के संरक्षण में अपराध हो रहा है. यह बात बिहार की जनता भी जानती है.”- तेजस्वी यादव, आरजेडी नेता