कोरबा : संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म “छावा” छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री कर दी गई है। एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने राजिम कुंभ में इसकी घोषणा की थी। लेकिन मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद भी कई जिलों में थियेटर के मालिक दर्शकों से फिल्म के पूरे पैसे वसूल रहे है। जिससे दर्शकों को निराश होना पड़ रहा है। वहीं जब इस संबंध में थियेटर संचालक से जानकारी चाही गयी,तो उन्होने ऐसे किसी भी आदेश का पत्र नही मिलने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया।
गौरतलब है कि छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित फिल्म “छावा” छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री कर दी गई है। सीएम विष्णुदेव साय ने बुधवार को राजिम कुंभ में मीडिया से चर्चा के दौरान यह घोषणा की। मुख्यमंत्री साय ने मीडिया से चर्चा में कहा था कि छत्तीसगढ़ की जनता को देश के गौरवशाली इतिहास से जोड़ने और युवा पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम और शौर्य की भावना जागृत करने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि “छावा” केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि ऐतिहासिक परंपराओं, वीरता और स्वाभिमान की गाथा है, जिसे हर नागरिक को देखना चाहिए। सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि राज्य सरकार ऐसी फिल्मों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है, जो समाज को प्रेरणा देती हैं और सांस्कृतिक चेतना को जाग्रत करती हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और राष्ट्रभक्ति से जुड़ी फिल्मों को प्रोत्साहित करती रहेगी। ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी अपने गौरवशाली अतीत से जुड़ी रहे।
मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद जहां राजधानी सहित कई जिलों में छावा मूवी को आज से टैक्स फ्री कर दर्शकों के लिए फिल्म के टिकट की कीमत घटा दिया गया। वहीं कोरबा सहित कई जिले ऐसे भी है जहां सिनेमाघरों के मालिक मनमानी करने पर उतारू है। मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद कोरबा में आज दर्शक बड़ी संख्या में सिनेमाघर पहुंचे थे। लेकिन यहां सिनेमाघरों में पुरानी दर पर ही टिकट बिकता देख दर्शको को निराश होना पड़ा।
इस संबंध में जब थियेटर के संचालको से जानकारी चाही गयी, तो उन्होने संबंधित विभाग से मूवी के टैक्स फ्री करने का वैधानिक पत्र नही मिलने की बात कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया गया।