महाकुंभ : आज मेले का 43वां दिन है। 62 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं और आज भी यह क्रम जारी है। अब मेला समाप्ति में महज तीन दिन शेष हैं और अंतिम जिन यानी 26 फकवरी को महास्नान है इसलिए व्यवस्थाओं चाक-चौबंद की जा रही हैं। श्रद्धालुओं का उत्साह देख लगता है कि महाकुंभ में संगम स्नान करने वालों की संख्या 65 करोड़ पार हो जाएगी।
महाकुंभ में आज दोपहर 12 बजे 4 जोन में एक साथ 15 हजार से अधिक स्वच्छता कर्मी स्वच्छता का महाभियान चलाएंगे। यह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा। बतादें कि गंगा की सफाई का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जा चुका है। इसके तहत 300 से अधिक स्वच्छता कर्मियों ने घाटों पर एक साथ सफाई की थी। सोमवार को जोन-1 के अंतर्गत प्रयाग क्षेत्र के हेलीपैड पार्किंग सेक्टर 2, जोन-2 के अंतर्गत सलोरी / नागवासुकिः क्षेत्र के भारद्वाज घाट-सेक्टर 7, जोन-3 के अंतर्गत झुंसी क्षेत्र में पुरानी जीटी रोड एवं हरिश्चंद्र घाट-सेक्टर 5 व 18 तथा जोन-4 के अरैल क्षेत्र के चक्र माधव घाट-सेक्टर 24 (पांटून पुल नंबर 26 के पास) एक साथ स्वच्छता का अभियान चलाया जाएगा।