रायपुर। राजधानी रायपुर के नए पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. लाल उमेंद सिंह ने आज एसपी कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण किया। पदभार ग्रहण करते ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, और इस अवसर पर रायपुर के पूर्व एसएसपी संतोष सिंह ने उनका गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट किया। बता दें कि डॉ. लाल उमेंद सिंह का रायपुर से गहरा और पुराना नाता है। इससे पहले भी वे दो बार रायपुर में एडिशनल एसपी के तौर पर कार्य कर चुके हैं। पहली बार वे जनवरी 2007 से मार्च 2009 तक रायपुर में पदस्थ रहे, और फिर अप्रैल 2010 से सितंबर 2013 तक उन्होंने रायपुर में एडिशनल एसपी के रूप में अपनी सेवाएं दी थीं। इस अनुभव को देखते हुए उन्हें रायपुर की पुलिसिंग का अच्छा खासी समझ है।
अपराध नियंत्रण को बताया प्राथमिकता–
पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत में एसपी डॉ. उमेंद सिंह ने अपराध नियंत्रण को अपनी पहली प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा, समय के साथ अपराध के तरीके भी बदलते जा रहे हैं, और उसी के अनुरूप पुलिसिंग की रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि रायपुर में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए गुंडागर्दी करने वाले आदतन अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने खास तौर पर नशा करने वालों और चाकूबाजी जैसी घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई करने का संकल्प लिया। इसके अलावा, उन्होंने साइबर क्राइम को भी एक बड़ी चुनौती मानते हुए शहरवासियों को साइबर सुरक्षा को लेकर जागरूक होने की अपील की।